Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली पुलिस ने कापिल सांगवान गैंग के दो शार्प शूटरों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने कापिल सांगवान गैंग के दो शार्प शूटरों को दबोचा

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह-सुबह रोहिणी के सेक्टर 34 के पास मुनक नहर के नजदीक यह मुठभेड़ में दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नंदू और वेंकटेश गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर ​लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बवाना के सनसनीखेज हत्या मामले का मुख्य शूटर भी शामिल है।

दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी
बता दे कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह-सुबह दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर पुलिस की चेतावनी के बावजूद दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और आरोपियों ने कुल 5 राउंड फायर किए, जिनमें से एक मिसफायर हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 4 राउंड फायर किए गए थे। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, चार फायर किए गए कारतूस बरामद किए है।

बावना हत्याकांड में वांटेड था मुख्य आरोपी
बता दे कि अरेस्ट आरोपी सोमबीर उर्फ चिनू ने 27 जून को दीपक नाम के व्यक्ति की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस घटना में दीपक की बेटी आंचल भी गोली लगने से घायल हुई थी। दूसरा आरोपी विजय पुराना अपराधी है और आरोपियों को पनाह और लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments