संध्या समय न्यूज संवाददाता
मोहन गार्डन। दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन बुध बाजार में आज शाम को बॉक्स में आग लग गई। जिसमें यहां के ग्रामिणो ने उसे मिलकर बुझाया और bses कस्टमर केयर पर कॉल कर उन्हें जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम एका एक एलेक्ट्रीक बोक्स में आंग लग गई जिसमें पडोस में अफरा तऊरी मच गई थी। देखा जाए तो आये दिन उत्तम नगर के मोहन गार्डन में गांधी चौक, बुध बाजार और आदि जगह रोज दिन भर में कई बार बिजली आती जाती रहती है जिसमें आये दिन आम जनता कई बार bses में आती जाती रही है और बिजली विभाग इस पर कॉल करने के बाद भी जानकारी देने में असमर्थ है आये दिन कई बार बिजली जाने से कितने के घरों में पहले से ही बिजली की समस्या बनी हुई है।