Home क्राईम खबरे Cyber ​​Fraud: बिहार में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी के बड़े ठिकाने...

Cyber ​​Fraud: बिहार में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़, एक करोड़ की तिजोरी जब्त

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुजफ्फरपुर। साइबर सेल की पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। राजेपुर थाना (साहेबगंज प्रखंड) के मीनापुर गांव में छापेमारी कर ठिकाने से पुलिस ने रुपए से भरी तिजोरी बरामद की है और इसमें एक करोड़ से अधिक रुपए होने की बता कही जा रही है। बता दे कि उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य शातिरों को दबोचने में पुलिस जुटी है। दो दर्जन से अधिक डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप व 10 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं। शातिरों ने यह ठिकाना पारिवारिक मकान के अंदर बनाया था, ताकि किसी को शक नहीं हो।

सोशल मीडिया के जरिए तलाशते शिकार
बता दे कि ठगी के तार पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई बड़े शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को पंजाब से जुड़ाव के साक्ष्य मिले हैं। ठगी के रुपये अलग-अलग नामों से खोले गए दो दर्जन से अधिक घोस्ट खातों में मंगाए जाते थे। खातों से ठगी के रुपये निकासी कर तिजोरी में कैश के रूप रखे जाते थे। सोशल मीडिया के जरिए शिकार तलाशते थे। ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर कम समय में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते थे। कैफे व चिटफंड की आड़ में ठगी का धंधासाइबर शातिर गांव में साइबर कैफे के नाम पर चिटफंड का धंधा चला रहा था। इससे वह अकूत संपत्ति अर्जित कर रखा था। पुलिस जब उसके मोबाइल कॉल की जांच कर रही थी।इसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी।

मुख्य शातिर आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बता दे कि मुख्य शातिर आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। छापेमारी के बाद एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने राजेपुर ओपी जाकर मामले की छानबीन की। इसमें पता चला कि शातिर शेयर बाजार का जानकार है। वह शेयर मार्केट के नाम पर भी गोरखधंधा चला रहा था। इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह साइबर फ्रॉड के काम से जुड़ा है। इसके बाद साइबर सेल और राजेपुर ओपी की पुलिस छापेमारी की। शातिर के पिता, भाई को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version