Home नई दिल्ली दिल्ली में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, बाल—बाल बचा परिवार

दिल्ली में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, बाल—बाल बचा परिवार

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पटपड़गंज इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। बता दे कि बारात घर के पास स्थित एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई और हादसे के समय घर में मौजूद महिला और उसके बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

बता दे कि घटना के बारे में एक महिला ने बताया है कि वह हर रोज की तरह आज भी चूल्हे पर खाना बना रही थी। जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया, सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ लिया और वह तुरंत अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान परिवार का एक सदस्य बाथरूम में नहा रहा था, जो सुरक्षित बाहर आ गया।

बता दे कि दमकल अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलने पर चार फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण सिलेंडर के पाइप में लीकेज था। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का सारा सामान जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज, जेवर और नकदी जलकर राख हो गया है।

Exit mobile version