ऋषि तिवारी
बता दे कि घटना के बारे में एक महिला ने बताया है कि वह हर रोज की तरह आज भी चूल्हे पर खाना बना रही थी। जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया, सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ लिया और वह तुरंत अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान परिवार का एक सदस्य बाथरूम में नहा रहा था, जो सुरक्षित बाहर आ गया।
बता दे कि दमकल अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलने पर चार फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण सिलेंडर के पाइप में लीकेज था। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का सारा सामान जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज, जेवर और नकदी जलकर राख हो गया है।