Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेपुलिस टीम पर की बदमाश ने फायरिंग, गिरफ्तार

पुलिस टीम पर की बदमाश ने फायरिंग, गिरफ्तार

ऋषि तिवारी


नोएडा। फेस 2 थाना पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम मंगलवार तड़के इल्डिको चौराहे के पास चौकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाईक सवार संदिग्ध को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। परन्तु वह रूका नही। जिस कारण पुलिस बल को शक होने पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जेपी फ्लाई ओवर की ओर भागने लगा। रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी चेकिंग टीम द्वारा आगे से आकर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोडने लगा। जिससे बाइक सडक के एक किनारे पर गिर गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।

जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान मूल रूप से रनिया मऊ थाना पिहानी, हरदोई हाल पता ग्राम देवला, थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा निवासी जितेन्द्र पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस टीम को 1 तमंचा,1 जिन्दा कारतूस, एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक और नकद 2600 रूपये बरामद किये है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। फेस 2 थाना पुलिस की सोमवाार को हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी जितेन्द्र मौके से फरार हो गया था, जबकि इसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments