ऋषि तिवारी
जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान मूल रूप से रनिया मऊ थाना पिहानी, हरदोई हाल पता ग्राम देवला, थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा निवासी जितेन्द्र पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस टीम को 1 तमंचा,1 जिन्दा कारतूस, एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक और नकद 2600 रूपये बरामद किये है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। फेस 2 थाना पुलिस की सोमवाार को हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी जितेन्द्र मौके से फरार हो गया था, जबकि इसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी।