संदिप कुमार गर्ग
ग्रेटर नोएडा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा मौजूद रहे और उन्होंने आज जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। बता दे कि आज 11 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सीएम बने हैं, साथ ही उन्होंने नोएडा जाने के मिथक को भी तोड़ा है। इसके साथ ही जब भी योगी आदित्यनाथ नोएडा आते है बारिश अक्सर होती है। एक बार नोएडा में उन्होंने कहा “जैसे हमारी पार्टी के आते ही यूपी के माफिया ठंडे हो गए उसी तरह हमारे आने पर मौसम ठंडा हो गया है।”
नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे योगी आदित्यनाथ
मंगलवार को योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ। उस दौरान मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। अब योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लिया और करीबी से विकास कार्य को देखा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का एक सपना था, जो अब पुरा होने जा रहा है।
पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यक्रम
आपको बता दें कि 11 सितंबर को तीन दिवसीय “सेमीकॉन इंडिया 2024” कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसमें जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक साथ आ रहे हैं। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं। सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मेजबानी करने के साथ उत्तर प्रदेश इस इवेंट का पार्टनर स्टेट भी है।