Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाबालिका दिवस पर चैम्पीयन बेटी कार्यक्रम की शुरुआत

बालिका दिवस पर चैम्पीयन बेटी कार्यक्रम की शुरुआत

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में बालिका दिवस पर चैम्पीयन बेटी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में बालिकाओं के उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 24 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में चिटहेरा, धूम मानिकपुर, जैवतपुर, बिसाडा, मकनपुर, कनावनी, निठारी, गेजा, छलेरा, याकूबपुर एवं नयागांव में न्यूट्री इंडिया कैंपेन के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि न्यूट्री इंडिया कैंपेन के तहत हम एनटीपीसी दादरी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। जिसमें आंगनबाड़ी सेंटर एवं स्कूलों में जाकर छात्राओं से चर्चा जाएगी। साथ ही बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता, पोषण की महत्ता के बारे में बताया जाएगा एवं स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन के लिए उनसे शारीरिक साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां एवं कार्यशालाएं, आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है।

वहीं संस्थान परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान कॉम्लोजिट विद्यालय धूम मानिकपुर की शिक्षिका मीरा सिंह ने बताया कि न्यूट्री इंडिया कैम्पेन के तहत हम रेडियो सलाम नमस्ते एवं एनटीपीसी दादरी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। जिसमें पोषण अभियान को लोकप्रिय बनाने एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों को जागरूक करने के लिए सलाम नमस्ते ने सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। हमारी आशा है कि समाज की हर बेटी, शिक्षा, सेहत एवं सशक्त बन कर चैम्पियन बेटी बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments