Home नई दिल्ली केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने जंतर मंतर किया विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने जंतर मंतर किया विरोध प्रदर्शन

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। मोदी सरकार के जन विरोधी बजट के खिलाफ आज सीटू,एचएमएस, इंटक, एआईयूटीयूसी, यूटीयूसी, सेवा,मेक, एआईसीसीटीयू, आईसीटीयू, के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर नई दिल्ली पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सैन ने बजट के मजदूर किसान व आमजन विरोधी प्रावधानों को रेखांकित करते हुए सरकार के जन विरोधी बजट की कड़ी निंदा किया। सीटू नेता अनुराग सक्सेना ने कहा कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी, असमानता को नियंत्रित करने का कोई प्रावधान नहीं है।

सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यह बजट बड़े औद्योगिक घरानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बजट में जन समस्याओं और जनकल्याणकारी मुद्दों से कुछ लेना-देना नहीं है सच में यह बजट भारत की जनता, किसानों, मजदूरों, गरीबों और बेरोजगारों के साथ धोखा है क्योंकि इस बजट से उन्हें कोई राहत नहीं मिलने जा रही है। प्रदर्शन में नोएडा से सीटू नेता राम स्वारथ, रमाकांत सिंह, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन को कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय नेताओं ने भी संबोधित किया।

Exit mobile version