सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिशन 2024 पर काम शुरू कर रखा हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड, प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव, सांसद, मंत्री व पार्टी के नेता किला फतेह करने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिला मुख्यालय नूंह की नई अनाज मंडी में 20 जून को पन्ना प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा हैं। संगठन को मजबूत करने की दिशा में इसे अहम मानकर पार्टी की जिला इकाई कार्यकर्ताओं से जन सम्पर्क किया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
पूर्व विधायक व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सम्मेलन को लेकर 10 जून को पार्टी के आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारियों के टिप्स दे चुके हैं। उधर,दूसरी तरफ कांग्रेस, इनेलो, आप व जजपा आदि दलों से ताल्लुक रखने वाले जिला की नूंह, पुन्हाना ,फिरोजपुर झिरका व साथ लगती जिला की आधी समझी जाने वाली सोहना विधानसभा के दावेदार भी निरंतर मिशन 2024 आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। गर्मी का पारे की परवाह किए बगैर दावेदार संगठन की बैठकों व अन्य कार्यक्रमों के जरिये संवाद बनाकर सियासी सरगर्मियां तेज किये हुए हैं। वॉटसऐप व अन्य सोशल मीडिया के जरिये सत्तारूढ दल की जमकर बखिया उड़ा रहे हैं। हांलाकि, जिला व साथ लगती जिला की आधी विधानसभा सोहना के मतदाता फिल्हाल मौन धारण किये हुए हैं और सभी पगड़ी पहनाकर फूलमालाओं से स्वागत भी किया जा रहा हैं।
सत्तारूढ दल का करीब 1 वर्ष का कार्यकाल शेष रहने से सांसद, विधायक व पार्टी नेताओं आदि के इर्दगिर्द चेहरा प्रदर्शन कर अपने छोटे-मोटे काम भी निकलवा रहे हैं।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह दिनांक 13 जून को सुबह 10:30 बजे गुरूग्राम के सेक्टर 44 स्थित एप्रैल हाउस में पीएम रोजगार मेला कार्यक्रम में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सुबह 12 बजे भाजपा कार्यालय गुरु कमल में कार्यकर्ताओं के टिफिन बैठक करेंगे। दोपहर 3 पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में नगर निगम अधिकारियों में निवर्तमान पार्षदों के साथ बैठक कर करेंगे। जिला के सियासी जानकारों की माने तो सत्तारूढ व विपक्षी लोग मिशन 2024 की तैयारियों में अभी से लगे हुए हैं। सत्तारूढ दल अपनी वापिसी के लिए हर तरह के सियासी डोरे डाल रहे हैं, जबकि विपक्ष भी उन पर ताबड़तोड़ हमले के जरिये मतदाताओं में अपनी पैंठ मजबूत कर रहे हैं। देखना अब यह होगा कि मिशन 2024 में देश-प्रदेश के मतदाता किस पार्टी की ओर अपनी सहमति की मुहर लगाऐंगे यह बात अभी भविष्य के गर्भ में हैं और चुनाव से पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।






