संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा समय समय पर ज़रूरतमंदों की सहायता की जाती रही है उसी क्रम में बाढ़ से पीड़ित परिवारों को आज खाद्य सामग्री, दवाई व महिलाओं को सैनेट्री पैड वितरित किए। गौतमबुद्धनगर के हजारों लोग भी इस समय अपने घर से बेघर हो गए हैं जिनको प्रशासन द्वारा सेक्टर 150,135,159 वि अन्य स्थानों पर रखा गया है ।
आज वितरण कार्यक्रम में क्लब से डा० कमल त्यागी, मुकुल गोयल ,कपिल गर्ग ,उदित गोयल , चेतन शर्मा आदि का सहयोग रहा । प्रशासन की और से नायब तहसीलदार ज्योत्सना जी , मनोज बाबू , जितेंद्र कुमार , सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे ।