Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारस्कूलों के विलय के खिलाफ़ पुरे प्रदेश में आप पार्टी करेगी आंदोलन

स्कूलों के विलय के खिलाफ़ पुरे प्रदेश में आप पार्टी करेगी आंदोलन

ऋषि तिवारी


नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ़ शराब की दुकानें खोलने पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ़ प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का। शनिवार को सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता की।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों का विलय कर सरकारी स्कूलों को बंद करने पर आमादा है जिसके विरोध में आगामी 2 अगस्त को आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ समेत पुरे उत्तर प्रदेश में स्कूल बचाओ अभियान के तहत जन आंदोलन करेगी। संजय सिंह ने इस दौरान टोल फ्री नंबर 7500040004 भी जारी किया जिस पर मिस कॉल मारकर कोई भी पार्टी के स्कूल बचाओ आंदोलन से जुड़ सकता है।संजय सिंह ने कहा की सरकारी स्कूलों की बदतर के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार दोषी है जिस वजह से बच्चे इन स्कूलों में नहीं जाते,इसी बात का मुद्दा बनाकर सरकार इन स्कूलों को बंद करना चाहती है जो सिर्फ और सिर्फ सरकार की विफलता है।

इन सरकारी स्कूलों को विलय करने की नीति गरीब, दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं अन्याय है।जिसको लेकर हर जिले में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकार ने पहले तो युवाओं से रोजगार छीन लिया है और अब उनसे शिक्षा का अधिकार भी छीनना चाहती है जिसका पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। वहीँ इंडिया गठबंधन को लेकर भी संजय सिंह ने कहा की कांग्रेस ने गठबंधन का पालन नहीं किया जिस वजह से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी इसलिए अब आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है और आगे के चुनाव आम आदमी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी। प्रेसवार्ता के दौरान यूपी के सह प्रभारी दिलीप पांडे, पूर्व विधायक और यूपी सह प्रभारी विशेष रवि, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments