Wednesday, September 17, 2025
spot_img
Homeनोएडासुनियोजित तरीके से मेरे खिलाफ चल रहा है षड्यंत्र : रवि प्रधान

सुनियोजित तरीके से मेरे खिलाफ चल रहा है षड्यंत्र : रवि प्रधान

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नयागांव के रवि प्रधान और भाजपा नेता ने नोएडा मीडिया क्लब मे शनिवार को प्रेस वार्ता किया है जिसमें संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फ्रेंस मैंने एक महत्वपूर्ण विषय के संदर्भ में रखा है। वैसे तो आप सभी लोग मुझे भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष के रूप में जानते है लेकिन मै आपको बताना चाहता हूं कि आज में मंडल अध्यक्ष के नाते ना उपस्थित होकर अपने गांव का प्रधान और एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते आपके बीच में आया है। मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा में है, और गांव के प्रधान के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है।

कुछ दिनों से एक सुनियोजित तरीके से मेरे खिलाफ षड्यंत्र चलाया जा रहा है जिससे मेरी छवि समाज में धूमिल हो इस षड्यंत्र में कुछ तथाकथित लोग सम्मिलित है जिनकी पृष्ठभूमि भूमाफिया और समाज में विकृत लोगों जैसी है उन लोगों के मंसूबे हैं हमेशा समाज को नुकसान पहुंचाने वाले रहते हैं। मैं हमेशा ऐसे लोगों का विरोध किया है वह लोग किसी न किसी माध्यम से नोएडा विकास प्राधिकरण में गलत तथ्य प्रस्तुत करके मुझे किसी न किसी प्रकार की हानी पहुंचाना चाहते हैं इस षडयंत्र में नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मिलित है जो बार-बार मेरी छवि को धूमिल करने पर उतारू रहते हैं मेरा किसी भी प्रकार का किसी भूमि कोई कब्जा नहीं है और ना ही किसी भी नई भूमि पर भवन निर्माण है नयागांव में किसी भी भवन के निर्माण को मुझे जोड दिया जाता है यह उचित नहीं है मैंने इसकी शिकायत प्राधिकरण के सीईओ एवं ओएसडी साहब से की है कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी इस प्रकार के षड्यंत्र में मेरी छवि धूमिल करने वाले लोगों का साथ दे रहे हैं, जो बर्दाश्ते काबिल नहीं है उच्च अधिकारियों ने मुझे कार्रवाई का भरोसा दिया है।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा दिया : रवि प्रधान
रवि प्रधान ने बताया कि इस विषय में अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय मनोज गुप्ता जी और शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है वो लोग छवि धूमिल करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को भी बदनाम करना चाहते हैं ऐसे लोगों के मंसूबे कभी साकार नहीं होने दिए जाएंगे मजबूती के साथ इनका विरोध किया जाएगा शासन प्रशासन के माध्यम से में इनके खिलाफ संघर्ष करता रहूंगा मैं और मेरी पार्टी को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी बहुत गंभीर है जल्द ही आपको इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments