Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजपुनर्जन्म की कहानी में कॉमेडी का तड़का

पुनर्जन्म की कहानी में कॉमेडी का तड़का

ऋषी तिवारी


पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय लेखक नरेश कथूरिया अब दर्शकों को अपनी लेखनी के साथ-साथ अपने अभिनय से भी हंसाने के लिए तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म “हैप्पी खुश हो गया” के प्रमोशन के लिए नरेश कथूरिया, दीदार गिल और संजीव अत्री दिल्ली पहुंचे। इस फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर मुख्य अभिनेता अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

सर्दी की शुरुआत के साथ दिल्ली की हवा हुई जहरीली

लेखन से अभिनय तक का सफ़र

नरेश कथूरिया पंजाबी सिनेमा के सबसे सफल लेखकों में से एक हैं। उन्होंने ‘कैरी ऑन जट्टा’ सीरीज़, ‘वेख बरातां चल्लियाँ’, ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखे हैं। अब वे अपने ही लिखे किरदारों को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ गुरप्रीत भंगू मुख्य भूमिका में हैं। इस नई जोड़ी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म में जतिंदर कौर, दीदार गिल, हनी मट्टू, गुरमीत सज्जन, गुरदयाल पारस, गुरिंदर मकना जैसे कई अनुभवी कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और भी खास बनाती है।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर निशाना

टीम ने साझा किए अपने विचार

नरेश कथूरिया ने कहा,“मैंने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करने में विश्वास किया है। लेखन से लेकर मुख्य भूमिका निभाने तक का यह सफ़र मेरे लिए एक नया और रोमांचक अनुभव है। किरदार लिखना और अब उसे जीना, यह मेरे लिए एक पूर्ण-चक्र क्षण है।”

फिल्म के निर्देशक क्षितिज चौधरी ने कहा, “हमने पुनर्जन्म की कहानी को पंजाबी सिनेमा के अंदाज़ में एक नए, मज़ेदार और दिल को छू लेने वाले तरीके से पेश किया है। यह फिल्म दर्शकों को हंसी और इमोशन से भरपूर सफ़र पर ले जाएगी।”

यह भी पढ़े : बांके बिहारी मंदिर के खजाने को लेकर सियासी संग्राम

निर्माण और रिलीज़ की जानकारी

फिल्म के निर्माता मुनीश साहनी (ओमजीज़ सिने वर्ल्ड) ने बताया कि “हम हमेशा दर्शकों के लिए नई और मनोरंजक कहानियाँ लाने की कोशिश करते हैं। ‘हैप्पी खुश हो गया’ एक ऐसी फिल्म है जो न सिर्फ़ हंसी बिखेरेगी, बल्कि दिल को भी छू जाएगी।” इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है। यह ओमजी, केएनसी स्टूडियो, यू एंड आई फिल्म्स और नरेश कथूरिया फिल्म्स के संयुक्त बैनर तले निर्मित की गई है।

बता दे कि फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसका टीज़र पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा चुका है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments