Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeखेलयमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स की टीम जीती

यमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स की टीम जीती

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही यूपी कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के तीसरे दिन शनिवार को पहले मैच में यमुना योद्धा ने नोएडा निन्जा को 7 अंकों (29-22) से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मैच में लखनऊ लॉयन्स ने काशी किंग्स को 11 अंकों (42-31) के अंतर से पराजित किया।
शनिवार शाम पांच बजे खेले गए कबड्डी के पहले मुकाबले में नोएडा निन्जा ने रेड प्वाइंट, टेकल प्वाइंट और बोनस प्वाइंट मिलाकर कुल 22 अंक हासिल किए। जबकि यमुना योद्धा ने रेड प्वाइंट, टेकल प्वाइंट और बोनस प्वाइंट के साथ कुल 29 अंक हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।

दूसरे मैच में लखनऊ लॉयन्स ने काशी किंग्स को 11 अंकों (42-31) के अंतर से पराजित किया, जिसमें विजेता टीम लखनऊ लॉयन्स ने रेड प्वाइंट, टेकल प्वाइंट और बोनस प्वाइंट मिलाकर कुल 42 अंक हासिल किए। वहीं, हार का सामना करने वाली काशी किंग्स महज 31 अंक पर ही सिमट गई।

तीसरे दिन खेल प्रेमियों ने लीग मुकाबलों को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी मैचों में खासा रोमांच देखने को मिला। इस दौरान सभी टीमों के समर्थक अपने-अपने तरीके से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। कई दर्शकों ने गानों के जरिये भी अपने फेवरेट टीमों को सपोर्ट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments