Wednesday, September 17, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनशारदीय नवरात्रि के छठवें दिन मां जगदम्बे की पूजा अर्चना

शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन मां जगदम्बे की पूजा अर्चना

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री बासुदेवा नन्द सरस्वती जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन यानि आठ अक्टूबर को मां जगदम्बे की पूजा अर्चना वैदिक पंडितो द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर रात्रि आठ बजे से रामलीला मंचन के छठवें दिन भगवान श्रीराम लक्षण और माता सीता को वनवास, श्रीराम – निषादराज का संवाद, सुपर्णखा का नाक विग्रह लीला का शानदार मंचन किया गया। आज की रामलीला मंचन ने राम वन गमन ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

आज की रामलीला मंचन देखने के लिए भंगेल बाजार के आस पास के दर्शक भारी संख्या में मौजूद थे। रामलीला परिसर मंचन हो रहे रामलीला कार्यक्रम को देश और विदेश के दर्शकों को लाइव दर्शन करने के लिए यू ट्यूब चैनल पर प्रसारण हो रहा है।इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राहुल भरद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति भी रही इसके साथ भाजपा नोएडा महानगर के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी साथमें अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा, विजयादशमी तथा श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक रामेंद्र सचान साथ में महर्षि रामलीला समिति के संजय सिन्हा ,कमलेश यादव,प्रभात गोस्वामी ,अवध राज शुक्ला रजनीश यादव,शशिभूषण यादव श्रीकांत ओझा विनोद श्रीवास्तव, ललन पाठक, विनोद दीक्षित, एस पी गर्ग एवं मीडिया प्रभारी ए.के. लाल सहित अन्य पदाधकारी गण तथा नगर के हजारों धर्म प्रेमी जनमानस की गरिमा मई उपस्थित रही l

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments