Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडासुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श पर हुई डीऐवी विद्यालय नोएडा में कार्यशाला

सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श पर हुई डीऐवी विद्यालय नोएडा में कार्यशाला

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सुंदर मस्तिष्क, सुंदर विचार दूसरों का मार्ग प्रशस्त करते हैं तथा बच्चों में ‘सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श ‘की समझ आज की आवश्यकता है, इसलिए सरला चोपड़ा डी ए वी पब्लिक स्कूल नोएडा में दिनांक 3अगस्त ,2024 को अन्वाइंड और क्योर संस्था द्वारा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के महत्व से संबंधित वार्ता आयोजित की गई । जिसमें बाल मनोवैज्ञानिक श्रीमती दीपान्विता ने मुख्यतः इस विचार पर बल दिया गया कि हमें अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना चाहिए ।

स्पर्श तीन प्रकार के होते हैं- सुरक्षित स्पर्श,असुरक्षित स्पर्श,अवांछनीय स्पर्श वीडियो दिखाकर और विभिन्न कहानियाँ सुना कर बातों ही बातों में विभिन्न स्पर्शों के अंतर को समझाया है। इस प्रकार की वार्ता से छात्रों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति-क्षमता का विकास हुआ।

वार्ता का समापन छात्रों के प्रश्नोत्तर तथा उनकी जिज्ञासु प्रवृति के सक्रिय विचारों के आदान-प्रदान के साथ हुआ। विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों का ज्ञान वर्द्धन करने के साथ-साथ उनमें स्वयं के प्रति सजगता तथा जागरूकता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं । विद्यालय की प्रिन्सिपल श्रीमती चित्राकांत ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल महत्वपूर्ण शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments