Home नोएडा कोवे इंडिया-यूपी द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यशाला एवं सेमिनार का होगा आयोजन

कोवे इंडिया-यूपी द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यशाला एवं सेमिनार का होगा आयोजन

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया (कोवे) महिला सशक्तिकरण कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन कर रहा है। आगामी 29 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गौड़ सरोवर पोर्टिको, नोएडा में क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) कार्यशाला एवं माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) सेमिनार का आयोजन होगा।

सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एमएसएमई के राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे उपस्थित रहेंगी। साथ ही एसएमई की संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ, एवं सीजीटीएमएसई के सीईओ मनीष सिन्हा, कोवे इंडिया की नेशनल बोर्ड की सदस्य मीतू पुरी, कोवे इंडिया उत्तर प्रदेश चैप्टर की सदस्य रिया रहेजा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि एमएसएमई के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं पर जानकारी साझा करेंगे।

कार्यक्रम की संचालक मीतू पुरी एवं रिया रहेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद छोटे और मध्यम व्यवसायों को बिना किसी गारंटी के लोन पाने और अपने कारोबार को मजबूत करने के नए मौके देना है। वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नाम दिव्या चौहान (एमिटी यूनिवर्सिटी), मंजू गौड़ (गौड़ ग्रुप), ब्लॉसम कोचर (अरोमा मैजिक), अंकिता राज (ग्रीन हाथ), अलका कपूर (मॉडर्न पब्लिक स्कूल), कोमल जैन (सो फ्रेश फार्म्स) एवं डॉ. डीके गुप्ता (फेलिक्स अस्पताल) भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

Exit mobile version