Home नोएडा अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन द्वारा आयोजित ‘विराट वैश्य महासम्मेलन’

अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन द्वारा आयोजित ‘विराट वैश्य महासम्मेलन’

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। 31 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रहे ‘विराट वैश्य महासम्मेलन’ के संबंध में आज अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय अमित अग्रवाल जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक जी का स्वागत किया तथा औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। विधायक अमित अग्रवाल ने संगठन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन में सहभागी बनने की सहमति प्रदान की और अपने मार्गदर्शन से आयोजन को सार्थक बनाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेश गुप्ता, दीपक गोयल, अवनीश सिंघल, अमित सिंघल, नितिन गोयल, मुनीश गर्ग, अमित पोरवाल, मनोज गुप्ता, अमित मांगलिक, ममता सिंघल एवं पूनम सिंघल सम्मिलित थे।

‘विराट वैश्य महासम्मेलन’ का उद्देश्य वैश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से एकजुट करना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और देशभर के गणमान्य उद्योगपति, समाजसेवी, व्यापारीगण एवं सामाजिक संगठन इस ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लेने हेतु उत्साहित हैं।

Exit mobile version