संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के देवी आशीर्वाद से वासंतीय नवरात्रि एव श्रीरामनवमी महोत्सव महर्षि नगर में आज पूजा और वंदना की गई। आज देश भर में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की नवमी तिथि को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्म हुआ था। भगवान राम के नाम लेने से भर आत्मा और शरीर पवित्र हो जाता है। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी मनाई जाती है ।
महर्षी नगर में मुख्य अतिथि अजय प्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ महर्षिनगर में वासंतीय नवरात्रि एवं श्री रामनवमी महोत्सव में वैदिक पंडितों के द्वारा पूजा आदि अर्चना की गई । और महर्षि महेश योगी के गुरु की पूजा और बंदना की गई।आज 11 वैदिक पंडितों द्वारा पूजा की गई। इसमे पंडित राम रतन गर्ग, पंडित खेम प्रसाद उपाध्याय,पंडित अनिल पाठक, पंडित सचिन शुक्ला ,पंडित सौरभ, अनिल बैरागी, पंडित राजेन्द्र दास, पंडित देवराज पांडा, पंडित श्यामसुंदर तिवारी आदि लोग थे ।आज की पूजा में महषि नगर के श्रद्धांलु शिशिर श्रीवास्तव ,विनीत श्रीवास्तव श्री कांत ओझा, शिवपाल यादव, यादवेंद्र यादव, रामेंद्र सचान, हरि सचान ,राजेंद्र शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव , विद्युत मुखर्जी ,राजेंद्र खंडवाल और नरेंद्रर सिंह आदि लोग थे।