Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेधर्मकांटा ऑपरेटर को गोली मारकर घायल करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

धर्मकांटा ऑपरेटर को गोली मारकर घायल करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। सूरजपर कोतवाली ग्रेटर नोएडा पुलिस ने धर्मकांटा ऑपरेटर को गोली मारकर घायल करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, एक बाइक, चोरी का मोबाइल फोन और चार सोने की चेन, और लूट के 60 हजार रुपये बरामद किए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भट्टा गोलचक्कर के पास सर्विस रोड़ से पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पुलिस ने कठहैड़ा गांव निवासी दीपक पुत्र पीतम और श्यामवीर पुत्र फकीरचंद के रुप में की है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों से मोबाइल, आभूषण और नगदी लूट लिया करते थे। ​यहां तक की विरोध करने पर गोली भी मार दिया करते थे।

पकड़े गए बदमाशों ने 29 अगस्त को जैतपुर गांव के पास स्थित ओम धर्म कांटा के ऑपरेटर को गोली मारकर घायल कर दिया था। रॉग साइड आ रहे एक कैंटर चालक के साथ में उनकी कहासुनी हुई थी। कैंटर चालक धर्मकांटा पहुंच गया था और उसने ऑपरेटर को कहासुनी के बारे में बताया था। बीच-बचाव में आए धर्मकांटा ऑपरेटर को गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। गोली दीपक ने मारी थी और बाइक श्यामवीर चला रहा था।

गोली मारने के बाद दोनों ने अपने एक अन्य साथी सोनू के साथ मिलकर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र की मार्केट पहुंचे। जहां उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर सोने की चेन लूट ली थी। जिन्हें दिल्ली में एक व्यक्ति को 1 लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया था। दीपक के कब्जे से 60 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए है। इन बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के कई थानों में लूट, डकैती, छिनैती, चोरी आदि के कई मुकदमा दर्ज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments