Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनआदिवासी कोया पुनेम गोंडी पर्व संजोरी विदरि धूमधाम से मनाया

आदिवासी कोया पुनेम गोंडी पर्व संजोरी विदरि धूमधाम से मनाया

संध्या समय न्यूज संवाददाता


सोमवार को पूर्णिमा के दिन आदिवासी कोया पुनेम गोंडी पर्व संजोरी विदरि के अवसर पर निधरिया, अगरसण्डा गांव में गोंड सगा समाज के सभी मातृ शक्ति व पितृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा निकाल कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुये प्रकृति शक्ति फड़ापेन बड़ादेव पेनठाना निधरिया पर पहुंच कर कोया पुनेम गोंडी धर्माचार्य कन्हैया गोंड, संजय गोंड, मंजीत गोंड, ओमप्रकाश गोंड, शंकर गोंड, मोहन गोंड,सूचित गोंड जी द्वारा गोंगो किया गया।

जिसमें प्रकृति गोंडी धर्माचार्यो द्वारा सप्तरंगी झंडा रोहण कर प्रत्येक सगा को प्रकृति के संरक्षण व संर्वर्धन हेतु संकल्प दिलायी गई तथा जीवन में कम से कम सात वृक्ष लगाने और अपने पुत्र के समान उसकी रक्षा करने का वचन दिलाया गया! इस अवसर पर गोंडी धर्माचार्य तिरु. कन्हैया गोंड ने कहा कि गर्म होती धरती पर्यावरण प्रकृति को बचाने के लिए, धरती दाई को हरा भरा बनाए रखने के लिए आदिवासी कोया पुनेमी मार्गा अपनाना ही पड़ेगा! इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया गया! आम के आम गुठलियों के दाम की तर्ज पर आम खाने के बाद उसकी गुठली को सार्वजनिक खाली पड़ी बंजर, परती जमीनों पर मिट्टी के अंदर दबा देने का काम करें।

जो आगे चलकर फलदार वृछ के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे! इस अवसर पर प्रमुख रूप से उर्मिला गोंड, अनीता गोंड, सुनीता गोंड, बसंती गोंड, किरण गोंड,मनोज शाह , सुरेश शाह, अशोक गोंड, गोपाल गोंड, चंद्रशेखर गोंड, प्रेमचंद गोंड, ताराचंद्र गोंड, जीतन गोंड, जीतन गोंड, संजीव गोंड, नगेन्द्र गोंड, वीरबहादुर गोंड, मानिकचंद्र गोंड, लाल चंद्र गोंड, पंचम गोंड, शेखर गोंड रहें

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments