Monday, November 17, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारत्योहारों पर ‘सफर नहीं संघर्ष’ बन गई है ट्रेन यात्रा

त्योहारों पर ‘सफर नहीं संघर्ष’ बन गई है ट्रेन यात्रा

दीपावली और छठ महापर्व को लेकर देशभर में लोगों के अपने घर लौटने की होड़ मची है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की भीड़ इस समय अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, सूरत और झांसी जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर लाखों लोग ट्रेनों में सफर करने के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं।

सूरत के उधना स्टेशन पर 2 किमी लंबी लाइन

शनिवार शाम गुजरात के सूरत स्थित उधना रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला। प्लेटफॉर्म नंबर 6 से शुरू होकर करीब 2 किलोमीटर तक यात्रियों की लंबी लाइन देखी गई। ये लोग रविवार को रवाना होने वाली विशेष ट्रेनों में सफर करने के लिए शनिवार रात से ही लाइन में लग गए थे।

महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे तक खुले मैदान में, धूल-मिट्टी में घंटों बैठे नज़र आए। लिम्बायत क्षेत्र तक लाइनें फैली हुई थीं। कई यात्री तो 12 घंटे पहले से ही लाइन में डटे हुए थे ताकि जनरल कोच में किसी तरह जगह मिल सके।

दिल्ली स्टेशन पर पहुंचे रेल मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्टेशन पर करीब 1.75 लाख यात्री पहुंचे, जिनमें 75 हजार नॉन-रिज़र्व यात्री थे।

रेल मंत्री ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, यात्री सुविधा केंद्र और होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं ताकि अफरा-तफरी से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की धमाकेदार शुरुआत

मुंबई और झांसी में भी भारी भीड़, रेलवे प्रशासन अलर्ट

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन रेलवे ने यहां यात्रियों के लिए खटाल (बैरिकेडेड एरिया) तैयार किए हैं, जहां यात्रियों को ट्रेन के अनुसार अलग-अलग कतारों में खड़ा किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं।

झांसी स्टेशन से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ देखी गई। कई लोग खिड़की से चढ़ते तो कुछ कोच में घुसने के लिए धक्का-मुक्की करते नज़र आए। हालात को देखते हुए झांसी के डीआरएम और आरपीएफ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।

यह भी पढ़े : धनतेरस पर ट्रैफिक जाम के कारण दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी यात्री परेशानी

ब्लैक में टिकट बेचने की शिकायतें, फिर भी लोग कह रहे – इस बार इंतजाम बेहतर

हालांकि कई यात्रियों ने टिकट ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत की है, लेकिन अधिकांश यात्रियों का कहना है कि इस बार रेलवे की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। भीड़ को सुव्यवस्थित करने से हादसों की आशंका भी कम हुई है।

रेलवे कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों की सतर्कता से यात्रियों को राहत मिल रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि त्योहारी सीज़न के इस पीक वक़्त में रेलवे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के उनके घर तक पहुंचा पाता है या नहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments