Home नोएडा आज दक्षता वर्ग के सप्तम दिवस तृतीय सत्र में डॉ विशेष कुमार...

आज दक्षता वर्ग के सप्तम दिवस तृतीय सत्र में डॉ विशेष कुमार गुप्ता ने कहा

0

ऋषि तिवारी


आज दक्षता वर्ग के सप्तम दिवस तृतीय सत्र में डॉ विशेष कुमार गुप्ता जी (विद्या भारती के सक्रिय सदस्य) ने बच्चों के व्यवहार में आज के समय के कालखंडो का परिचय बताते हुए उनके व्यवहार में बदलाव आने के मुख्य कारण को बताया कि एकल परिवार इसका मुख्य कारण है क्योंकि उसमें बच्चे का ज्ञान अल्प है।

संयुक्त परिवार में बच्चा अपने परिवार में दादा – दादी, चाचा- चाची एवं माता -पिता से अत्यंत ज्ञान बटोर लेते है, बच्चो से संवाद करना अति आवश्यक है । पंचपदी शिक्षा के बारे में जानकारी देना शिक्षक का परम कर्त्तव्य है, पाठ्यक्रम से हटकर बच्चो में कुछ नया करने की प्रेरणा भी देनी चाहिए साथ चर्चा एवं संवाद भी भैया/बहिनों से करने चाहिए । बच्चों में लर्निंग टू लर्न, लर्निंग टू डू क्रिएटिविटी, लर्निंग टू लिविंग टुगेदर के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।

Exit mobile version