Home मुख्य समाचार Tirthraj Pushkar : पेयजल की समस्या को देखते हुए पीने का जल...

Tirthraj Pushkar : पेयजल की समस्या को देखते हुए पीने का जल उपलब्ध कराया जाएगा :शर्मा

0

हरिप्रसाद शर्मा संवाददाता


पुष्कर/अजमेर। तीर्थराज पुष्कर के गणपति नगर में सोमवार को शुभ मुहूर्त एक निजी आवासीय मकान का भूमि पूजन किया गया। एक सादा समारोह आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष जनार्दन शर्मा में किया गया। आवासीय मकान का भूमि पूजन मधुबाला जयकिशन शर्मा पाराशर ने किया । साथ ही बोरिंग का पूजन करते हुए जयकिशन शर्मा ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए आम जन के लिए पानी चौबीस घंटे उपलब्ध करवाया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पंडित कमलेश शास्त्री ने पूजन करवाया । आयोजित समारोह में एनएआरआई इंजीनियर प्रीति निशान्त पाराशर, सरोज विशाल पाराशर, शिक्षाविद केदारदत्त शर्मा, पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश हर्ष, गौरव पाराशर,धर्म प्रकाश प्रजापति, श्रीमती हरिइच्छा, अर्चना, संदीपा पाराशर, राजीव लोचन, दिव्या -दीप्ति यश, विट्ठल, किशोर सैन, सामाजसेवी रमेश खत्री , ललित सदनानी व बर्थडे बाय चार्विक पाराशर, शिवांस राघव पाराशर के अलावा नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत की है ।

Exit mobile version