संदिप कुमार गर्ग
तिरंगा यात्रा पर संगठन प्रदेश महामंत्री मान्य श्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि देश के नौजवान वीर सैनिकों के बल और देश के सशक्त और मज़बूत नेतृत्व से भारत मज़बूत भारत है आज देश का नेतृत्व मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में है भारत ने पहलगाम की आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष निहत्थे भारतीय व दो विदेशी नागरिकों की हत्या उनका धर्म पूछ कर की हमारी माताओं बहनों का सुहाग किसी के पिता किसी के भाई और किसी का बेटा को मारा उसका बदला भारतीय सेना ने 9 आतंक के अड्डे को नष्ट कर इस ऑपरेशन का नाम सिन्दूर दिया ये आज का नया भारत है चुन चुन कर हिसाब लेता है।
दुश्मन देश को घर में घुसकर मारता है हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य आतंक का सफ़ाया जिसके लिये हमारी सरकार और देश की सेना पाकिस्तान के हमलों का मुँह तोड़ जवाब दे रहीं है देश की जनता सेना और सरकार के साथ है इस अवसर पर मुख्यरूप से ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स दीपक भारद्वाज धर्मेन्द्र कोरी मनोज गर्ग देवा भाटी मनोज शिसोदिया सतेन्द्र नागर कर्मवीर आर्य रवि जिन्दल राज नागर अर्पित तिवारी महेश शर्मा राहुल पंडित वीरेन्द्र भाटी अरुण प्रधान इन्द्र नागर मनोज भाटी संजय भाटी रजनी तोमर ओमकार भाटी राजीव पवन त्यागी सिंघल सत्यपाल शर्मा विकास चौधरी चेतन वसिष्ठ संदीप शर्मा के डी गुर्जर अमन कौशिक शिवम् राजपूत मनोज प्रधान आदि हज़ारों युवा सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए