Home क्राईम खबरे दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। रोहिणी के बेगमपुर इलाके में गुरुवार को पुलिस और सेंधमारी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली, गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गया। जिसमें पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल दो बदमाशों को पास के अस्पताल में भर्ती किया और इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और क्रेटा कार बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में गायब थे जिसमें गोविंद के खिलाफ 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं, कृष्णा के खिलाफ 16 मामले और दाऊद भी 10 मामलों में संलिप्त रहा है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये अपराधी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं थे और इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।

Exit mobile version