संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। विषय प्रशिक्षण वर्ग का त्रिदिवसीय समापन सत्र सम्पूर्ण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विशोक कुमार (प्रदेश निरीक्षक), डॉ . मनु उमेश जी (कोषाध्यक्ष, भा. दे.सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा) विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सोमगिरी गोस्वामी जी, छत्रपति शिवजी, बुलंदशहर की प्रधानाचार्या श्रीमती हर्षिता सांगवान जी और अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति के साथ वाणिज्य, गणित एवं अंग्रेजी विषय के आचार्य/ आचार्या की उपस्थिति रही।
इनमें रिसोर्स पर्सन, संचालन टोली के मुख्य शिक्षक/ शिक्षिका ने अपने विषय के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की एवं विषय आचार्य / आचार्याओं ने कक्षा गतिविधियों के माध्यम से वर्ग अनुभव को भी साझा किया । मुख्य अतिथि श्रीमान विशोक जी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है हमारी गुणवत्ता का विकास करना। बच्चों को नई शिक्षा नीति के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षा देना, यह हमें जागरूकता लानी है और हमारा विकास तभी सिद्ध होगा जब हम अपनी पुस्तकों की समीक्षा करेंगे और फिर क्रियान्वयन करेंगे, साथ ही डॉ. मनु उमेश जी ने कहा कि हमें पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए और आगामी प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए