संध्या समय न्यूज संवाददाता
वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के खास मौके पर सन नियो के शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ की टीम ने शूटिंग से समय निकालकर एक बेहद खास पहल की। पूरी टीम ने मिलकर वृक्षारोपण कर न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शो के लीड कलाकार सवी ठाकुर और ईशा पाठक ने अपना अनुभव साझा करते हुए कई जरूरी बातें साझा की।
रुद्र का किरदार निभा रहे सवी ठाकुर ने इस मौके को बहुत खास बताते हुए कहा,“आज पेड़ लगाकर जो खुशी महसूस हुई, वो शब्दों में बयां करना मुश्किल है। बचपन में घर पर अकसर पौधे लगाया करते थे, लेकिन मुंबई आने के बाद वो मौका नहीं मिला। लेकिन आज जो मौका मिला, वो वाकई खास है। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहता हूं – जैसे आप हमारे किरदारों से जुड़ते हैं, वैसे ही इस छोटे मगर जरूरी कदम से भी जुड़िए। हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं, लेकिन देते कुछ नहीं। एक पेड़ लगाना भी प्रकृति को एक छोटा-सा तोहफा देने जैसा है। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो के सेट पर हमें जो ये मौका दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं। चलिए, हम सब मिलकर कुछ अच्छा करते हैं – खुद के लिए, हमारे आने वाले कल के लिए।”
गौरी का किरदार निभा रहीं ईशा पाठक ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,“मुझे हरियाली से बेहद लगाव है। मेरा घर एक छोटे से गार्डन की तरह है। हर कोना पौधों से भरा हुआ है। यहाँ तक कि मेरी मेकअप रूम में भी कई पौधे हैं ताकि मैं हमेशा प्रकृति के करीब रह सकूं। आज ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो के सेट पर वृक्षारोपण में शामिल होकर दिल को बहुत सुकून मिला। यह सिर्फ एक अच्छा काम नहीं, बल्कि आज के समय की जरूरत बन चुका है। जिस तरह ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ रही है, मौसम बदल रहे हैं, ये साफ संकेत हैं कि हमने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मैं सभी से निवेदन करती हूं कि एक पेड़ ज़रूर लगाइए। ये छोटा-सा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है। एक बार करिए, फिर देखिए प्रकृति से कैसा अनमोल रिश्ता जुड़ता है।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ की कहानी गौरी की है जो एक मजबूत और विनम्र लड़की, जिसकी आस्था उसे जीवन की हर चुनौती से लड़ने की ताकत देती है। जब वह एक अनचाही शादी में बंध जाती है, तो हिम्मत और समझदारी से वह बुंदेला परिवार में अपनी एक अलग जगह बनाती है।
इस दिल को छू लेने वाले शो में ईशा पाठक, सवी ठाकुर और स्वाति शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो हर रात 8:30 बजे सन नियो पर प्रसारित होता है।