संध्या समय न्यूज संवाददाता
कंटिलोए पिक्चर्स के फाउंडर और सीईओ अभिमन्यु सिंह का कहना है, “अब तक पृथ्वीराज चौहान की कहानी ज़्यादातर लोगों ने संयोगिता के साथ उनके प्यार के नजरिए से ही सुनी या देखी है।” वो आगे कहते हैं, “हमारा शो कुछ अलग करने वाला है। ये उस बच्चे की कहानी है जिसने सिर्फ़ 12 साल की उम्र में राजा बनकर अपने देश की जिम्मेदारी संभाली। उस वक़्त जब पूरा देश मुहम्मद गौरी जैसे खतरनाक हमलावर से डर रहा था, पृथ्वीराज चौहान ने बिना डरे मुकाबला किया। इतनी छोटी उम्र में ऐसा साहस और देशभक्ति दिखाना वाकई में काबिल-ए-तारीफ है।”
नया शो पृथ्वीराज चौहान की ज़िंदगी के उस पहलू को उजागर करेगा जिसे अब तक कम दिखाया गया है। उनका युद्ध कौशल, नेतृत्व क्षमता और उस दौर की सियासी हलचल।
जहां अब तक की कहानियों में पृथ्वीराज को एक रोमांटिक नायक के रूप में पेश किया गया, वहीं ये सीरीज़ उनकी असली पहचान एक वीर योद्धा और दूरदर्शी शासक को सामने लाने की कोशिश करेगी। इस शो का फोकस उन निर्णायक लड़ाइयों पर भी होगा, जो उन्होंने मुहम्मद गौरी से लड़ी थीं। पृथ्वीराज को बतौर दिल्ली के आखिरी बड़े हिंदू सम्राट के रूप में पेश किया जाएगा, जिन्होंने आक्रमणकारियों के खिलाफ डटकर मुकाबला किया।
शानदार युद्ध के सीन, भव्य सेट, अनुभवी कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और गहरी रिसर्च के साथ ये सीरीज़ दर्शकों को भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली दौर से रूबरू कराने जा रही है। ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून से हर रात 7:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीLIV पर प्रसारित होगी।