संदिप कुमार गर्ग
बता दे कि अभियुक्त द्वारा जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग- अलग लड़कियो से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वार्ता करके प्रेमजाल में फसाकर व शादी का झासा देकर धोखाधडी करते है और उनसे कीमती मोबाईल, आई फोन व अन्य सामान एवं पैसो की ठगी करता है।जिसमें वादिया से करीब 2 लाख रूपए की नगद ठगी की गई है तथा एक एप्पल कम्पनी का फोन कीमत करीब 80 हजार रूपए लिया है।
अब तक करीब 16-17 लड़कियो को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए अभियुक्त विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लडकी से कीमती 02 फोन व 65000/- रूपये नगद तथा दूसरी लडकी से 5000/- रूपये नगद, तीसरी लडकी से करीब 2 लाख रूपये व एक एप्पल फोन व अन्य लडकियो से कई कीमती सामान जूते आदि ले चुका है। कीमती फोन व अन्य सामान को अपने नाम पर लेकर उनको बेचकर पैसा कमाना बताया ।