संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दादरी और जेवर विधान सभा में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया और यह कार्यक्रम भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी के नेतृत्व में आयोजित किया है। इस दौरान सांसद और लोक सभा हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा, लोक सभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर और एमएलसी श्रीचंद शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
बता दे कि सांसद और लोक सभा हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि गौतमबुद्ध नगर में हुए लोक सभा चुनावों के दौरान मोदी और योगी के विकास कार्यों के चलते इतनी बड़ी जीत प्राप्त हो सकी है। विपक्ष जातिवाद की राजनीति कर रहे है। देश को विपक्ष जातियों के नाम पर लड़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है और भाजपा राष्ट्रवादी विचार के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर की जनता के सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस मौके पर ओमपाल प्रधान, विजय भाटी, गीता पंडित, दीपक भारद्वाज, योगेश चौधरी, मनोज गर्ग, सेवानन्द शर्मा, कर्मवीर आर्य और समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।