Thursday, September 11, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेप्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे में...

प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे में किया गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी पंजीकृत होने के मात्र 18 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है।।

बता दे कि गुरुवार को वादी द्वारा थाना सैक्टर 63, नोएडा पर एक तहरीर दी कि अभियुक्त प्रदीप पुत्र हरिशंकर सिंह द्वारा वादी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध के चलते पति व बच्चो को छोडकर अपने साथ जाने का दबाव बनाने तथा साथ न चलने पर पति व बच्चो को जान से मारने की धमकी देने तथा वादी की पत्नी द्वारा मना करने पर वादी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पर शिकायत दर्ज है।

अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसने बुधवार को जब मृतका का पति अजय तिवारी काम करने के लिए अपने कमरे से चला गया तब मैने अपनी प्रेमिका (मृतका) को अपने साथ चलने एवं साथ रहने के लिए कहा तो उसने अपने बच्चो एवं पति को छोडकर साथ चलने एवं रहने से मना कर दिया। इसी बात पर हम दोनो के बीच विवाद होने लगा तब मैं मृतका को थप्पडो से मारने लगा तो वह हाथापाई करने लगी। तब मैने उसे फर्श पर गिरा दिया तथा हाथ से उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी थी। पकडे जाने के डर से मैं शिल्पी का मोबाईल फोन लेकर मौके से भाग गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments