Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनएसोटेक विंडसर कोर्ट में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन

एसोटेक विंडसर कोर्ट में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 निवासियों द्वारा में सोसाइटी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया किया। पाठ के दौरान श्री नारायण सेवा ट्रस्ट (ग़ाज़ियाबाद) द्वारा भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों से सभी निवासियो व वातावरण आनंदित बनाया।

सुंदरकांड पाठ के पश्चात हनुमान जी की आरती कर सभी की सुख-समृद्धि और आनंद की कमाना की। इसके बाद सभी भक्तजानों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में आकांक्षा गोयल, सुनीता गुप्ता, सौम्या चौधरी, नविता ग़ुरबानी, ज्योति देवपुरा, रिचा अग्रवाल, शिखा जिंदल, रचना वत्स, सोनल मित्तल, प्रिंसी, अंजलि जिंदल, चाँदनी चौधरी, रेणु चौधरी, राशि गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, हमांशी गुप्ता, संतोष रानी व अन्य निवासी सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments