संध्या समय न्यूज संवाददाता
जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने ने कहा कि तूफ़ान व बाढ़ प्रभावित परिवारो को सरकार जल्द मुआवज़ा दें, जिससे तूफ़ान प्रभावित लोग सामान्य जीवन जी सके । पूनिया ने कहा कि बिपरजॉय तूफान के बाद राजस्थान के जालोर, सिरोही, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों को भारी नुकसान पहुंचाया। सतीश पूनिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के लोगों के हालातों से रूबरू हुए। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है और तूफान से प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
पूनिया का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके उन्होंने बड़े भयावह नजारे देखें हैं। सैकड़ों की संख्या में बस्तियां और ढाणियां बिपरजॉय के दौरान हुई बारिश के कारण जलमग्न होकर टापू बन गए। लोगों के कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सैकड़ों की तादाद में भेड़ -बकरियों और अन्य पशुओं की मौत हो गई जो कि गरीब परिवारों की आजीविका के साधन थे। कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी पानी भरा हुआ है और निकासी के कोई रास्ते भी नहीं हैं।पूनियाँ ने अपने सरकार को अपने पत्र में कई सुझाव दिए हैं । जिसको सरकार शीघ्र अमल में लावें।