Thursday, September 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाजनपद में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता

जनपद में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी व उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर के नेतृत्व में आज नोएडा क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिव प्रताप परमेश, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कौशल जी, मनोज तपस्वी करण श्रीवास्तव, अनुपम शुक्ला, उत्सव शर्मा, अनुपम, बरखा गुप्ता, वंदना यदुवंशी, धर्मेंद्र, अनामिका, आरके सिंह, अंजना HOD दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनोज चौधरी, विजय कुमार HOD बी एल एस वर्ल्ड स्कूल वर्ल्ड स्कूल, गीता भाटी , कुलदीप नगर, सतीश नागर, महेश कुमार उपस्थित रहे।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी का जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया तथा विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र कौशल जी का स्वागत किया। अनीता नगर उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह परमेश का तथा श्री देवेंद्र कौशल विशिष्ट अतिथि जी का स्वागत किया गया।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया तथा सभी का हौसला बढ़ाया और प्रदेश स्तरीय समन्वय बालक बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नगर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक चलेगी, इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज, हॉस्टल की 23 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments