Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनSt. Augustine's Church: 117 वर्ष पुराने सेंट अगस्टीन चर्च में मनाया गया...

St. Augustine’s Church: 117 वर्ष पुराने सेंट अगस्टीन चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे

संध्या समय न्यूज संवाददाता


बिलासपुर। शहर के 117 वर्ष पुराने “सेंट अगस्टीन चर्च” में गुड-फ़्राइडे (शुभ शुक्रवार) की आराधना की गई। ईसाई समुदाय के लिये आज का दिन बहुत ही विशेष होता है। चर्च के पास्टर शैलेष सोलोमन ने क्रूस के ऊपर से ईसा मसीह के द्वारा बोले गये सात वचनों को बहुत ही सार-गर्भित रूप से समझाया। उन्होंने बताया की ईसा मसीह ने हमारे पापों के लिये अपने आप को सूली पर चढ़ा दिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी,ताकि हमें अपने पापों से छुटकारा मिले। ईसा मसीह की शिक्षायें पूरे मानव समाज के लिये हैं।

दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चले इस आराधना में चर्च की समिति के सदस्यों के साथ चर्च के बहुत सारे सदस्यों ने भी भाग लिया। नवाचारी में छोटे-छोटे बच्चों ने बाइबल पठन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मौसमी रॉबिन्सन (सचिव), निरन्जन टोपनो (कोषाध्यक्ष), आलोक ज़करिया, कर्नल लाल, जॉन बोदरा, स्वरूप जेम्स, अनूप जेम्स, रूप रतन सिंह, जयदीप रॉबिन्सन, जयप्रकाश, जीनियस जेस आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments