संदिप कुमार गर्ग
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की अग्रणी कर्जदाता साउथ इंडियन बैंक ने डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के साथ करार किया है। इसके तहत वह बैंक के डीलर फाइनेंसिंग कार्यक्रम के तहत भारतबेंज डीलर्स को वित्तीय मदद देगा। साझेदारी के माध्यम से भारतबेंज के कमर्शियल व्हीकल्स के पूरे पोर्टफोलियो के लिए आसान फाइनेंसिंग का विकल्प उपलब्ध कराएगा। इसके तहत कम से कम कोलेट्रल पर डीलरशिप को सशक्त बनाने पर फोकस किया जाएगा। यह फाइनेंसिंग विकल्प बेहद प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर उपलब्ध होगा और इसमें कर्ज की सुव्यवस्थित प्रोसेसिंग होगी।
इस साझेदारी पर साउथ इंडियन बैंक की वरिष्ठ महाप्रबंधक और ग्रुप बिजनेस हेड बिजी एसएस ने कहा, हमें डेमलर इंडिया के साथ साझेदारी करके प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। यह हमारा अपने विविध वित्तीय उत्पादों के साथ डीलर को विस्तृत फाइनेंशियल सॉल्यूशन उपलबध कराने का प्रयास है। हमारा विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों ही संस्थाओं की बिजनेस की जरूरतों को पूरा करेगी और एक सकारात्मक असर छोड़ेगी।
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्रेसिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर श्रीराम वेंकटेश्वरन ने कहा, “हम साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी से बेहद प्रसन्न हैं। इस साझेदारी की मदद से हमें देशभर में फैले अपने डीलर पार्टनर को टेलर्ड, आसान और प्रतिस्पर्धी दरों पर वित्तीय मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी। हमारे मूल्यवान डीलर्स की सफलता के लिए आसान वित्तीय मदद बेहद जरूरी है। यह साझेदारी कर्ज के आसान विकल्प उपलब्ध कराने और हमारे पार्टनर्स को सशक्त बनाने के लिए की गई है ताकि वे अपने बिजनेस लक्ष्य को पूरा कर सकें। ‘
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स “भारत बैंज’ ब्रांड से 10 से 55 टन के वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण और उनकी बिक्री करता है। इसके साथ ही वह बस और बस चेसिस भी तैयार करता है। कंपनी देशभर में फैले 350 टचपाइंट की मदद से उच्च गुणवत्ता के उत्पाद और सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी यहां से खास तरह के “रक्षण’ जैसे खास सर्विस पैकेज उपलब्ध कराती है। इसके तहत टचपाइंट पर उपलबध अपने प्रशिक्षित टेक्नीशियन की मदद से वह 48 घंटे के भीतर वाहनों की गारंटीड रिपेयरिंग और डिलिवरी देती है।
यह परस्पर सहमति का करार साउथ इंडियन बैंक के ग्रुप बिजनेस हेड और सीनियर महाप्रबंधक बिजी एसएस, साउथ इंडियन बैंक के जोनल बिजनेस हेड, कारपोरेट बिजनेस ग्रुप कार्तिका, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स एवीपी-सीवी फाइनेंसिंग एंड इंश्योरेंस शरण राव और डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के एवीपी बिजनेस फाइनेंस सेल इंडिया ऋषभ शांडिल्य की उपस्थिति में हुआ।