Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeबिहार/झारखंड न्यूजश्रावणी मेला: तैयारी को लेेकर डीएम ने फकुली से बाबा मंदिर तक...

श्रावणी मेला: तैयारी को लेेकर डीएम ने फकुली से बाबा मंदिर तक किया निरीक्षण

भवेश कुमार


मुजफ्फरपुर। बिहार में लगने वाला सबसे बड़ा श्रावणी मेला की तैयारी को लेेकर जिला प्रशासन ने तैयारी जोरशोर पर प्रांरम्भ कर दी है। मेला को लेकर जिला पदाधिकारी अपनी प्रशासनिक तैयारियों के साथ जिला प्रेवश स्थल फकुली चैक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व वर्षो की तरह मेला को लेकर विस्तृत व बेहतर तैयारी की जा रही है।

श्रधालूओं की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। काँवरियों के आवास, शौचालय, पेयजल, विश्राम की व्यवस्था शहर के आडीएस काॅलेज, डीएन हाई स्कूल समेत कई अन्य जगहो पर सुनिश्चित की जा रही है। वहीं पैदल कावरिया के लिए ट्रैफिक सुविधा उपलब्ध की जायगी। मंदिर में अर्घा के माध्यम से श्रधालू अपना जलाभिषेक करेंगे। वहीं मार्ग में लटके बिजली के तारों को दुरूस्त किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चैबंद रहेगी।

वहीं डीएम ने स्थानीय सेवादारों से अपील की है कि पूर्व की भांती इस वर्ष भी वो प्रशासन का पूरा सहयोग कर टीम की तरह काम करें जिससे श्रधालूओं को किसी भी कठिनाई का सामना नही करना पडें। सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अगर इसका उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments