Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडादबंगई के खिलाफ दुकानदारों ने किया सभा का आयोजन

दबंगई के खिलाफ दुकानदारों ने किया सभा का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दबंगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर यूसुफपुर चक शाहबेरी तिगरी सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुद्ध नगर “सीटू” के बैनर तले हेबतपुर डबल पुलिया के पास आम सभा का आयोजन किया। सभा को यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडे, बाजार कमेटी के नेता आरपी सिंह, उपेंद्र गुप्ता, बच्चू सिंह, राजेश कुमार, शिव प्रसाद, विकास गुप्ता, चंदन, रुदल, राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया। साथ ही वेंडर्स ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक की जानकारी देते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि युसूफपुर चक शाहबेरी पर पिछले 18-20, वर्षों से लगातार सप्ताहिक बाजार लगता रहा है अधिकांशतः दुकानदार हमारी यूनियन के सदस्य हैं। अभी पिछले कुछ दिनों से हेबतपुर गांव के दो- तीन दबंग लोग वेंडर्स को डरा धमका कर जबरन अवेध वसूली करने का प्रयास कर रहे, अवेध वसूली नहीं देने पर उन्हें जान से मारने, पीटने, बाजार नहीं लगाने देने की धमकी वेंडर्स को दी जा रही है। इसी के विरोध में वेंडर्स ने आज सभा का आयोजन किया और सभा में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया किसी को भी अवेध वसूली नहीं करने दी जाएगी और यदि किसी ने जबरन अवेध वसूली करने का प्रयास किया तो एकजुट होकर उसका विरोध किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण से स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया गया है। गौर सिटी चौकी प्रभारी ने हमें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। आम सभा की अध्यक्षता पवित्रा देवी व संचालन नरेंद्र पांडे ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments