Home फिल्म न्यूज शर्वरी बनीं ‘यंग फिट इंडिया आइकन’

शर्वरी बनीं ‘यंग फिट इंडिया आइकन’

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


अभिनेत्री शर्वरी, जिन्होंने 2024 में मुंजा , महाराज और वेदा जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, अब राष्ट्रीय फिटनेस अभियान का भी चेहरा बन चुकी हैं। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित ‘संडेज़ ऑन साइकल’ पहल में भाग लेने के बाद उन्हें ‘यंग फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम के 25 वें संस्करण में की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की मौजूदगी रही। यह अभियान नागरिकों को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिलिंग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

शर्वरी ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा: “युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा ‘यंग फिट इंडिया आइकन’ बनाए जाने पर मुझे गर्व है। ‘संडेज़ ऑन साइकल’ जैसे पहल का हिस्सा बनना बेहद उत्साहजनक है, जो न केवल फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देती है। यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का सशक्त विस्तार है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूँ।”

इस सप्ताह के ‘संडेज़ ऑन साइकल’ कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित एक विशेष तिरंगा रैली भी आयोजित की गई — यह शौर्य, समर्पण और सेवा को सम्मानित करने का एक भावुक प्रयास था।

Exit mobile version