Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारShakti Vandan Abhiyan: भाजपा की ज़िला बैठक आयोजित

Shakti Vandan Abhiyan: भाजपा की ज़िला बैठक आयोजित

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। आज नोएडा भाजपा की ज़िला बैठक चुनावी कार्यालय अपर आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अथिति के रूप में गौतमबुद्ध नगर को ले कर बनाये गये लोक सभा प्रभारी और पूर्व ज़िला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया और नोएडा विधान सभा प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी भराला रहे। इस बैठक में सभी ज़िला पदाधिकारियों का परिचय हुआ और उसके बाद आगामी लोक सभा चुनाव के चलते चुनावी गतिविधि और रणनीति पर चर्चा हुई।

इस बैठक के साथ शक्ति वंदन अभियान पर भी महिलों के साथ चर्चा हुई। मीनाक्षी भराला ने सबसे पहले सभी पदाधिकारियों को नोएडा विधान सभा चुनाव में बम्पर जीत को ले कर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया उन्होंने प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई मिसों शक्ति पर विस्तार से बताया और उसके साथ ही हर कार्यकर्ता को ये आश्वासन दिया की नोएडा में वो सभी मंडलों और सभी बूथों पर स्वयं जायेंगी और वहाँ रहते कार्यकर्ताओं से बात कर चुनाव के लिए हर संभव मदद करेंगी।

लोक सभा प्रभारी अनिल शिशोदिया ने कहा कि पार्टी संगठन ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एक अच्छी योजना बनाई है। हम हर बूथ तक पहुंचे हैं और पहुँच जाएँगे। जनता से सतत् संपर्क व संवाद भाजपा की विजय का आधार है। इसलिए हमें प्रत्येक बूथ व घर और हर व्यक्ति तक संपर्क व संवाद के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं तथा पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है। देश और प्रदेश का वातावरण हमारे पक्ष में है। पूरे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। फिर भी हमें पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करते हुए प्रत्येक बूथ पर कम से कम 370 वोट बढ़ाने के लिए काम करना है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी को आश्वस्त किया कि इस बार पार्टी यूपी में रिकार्ड संख्या में लोकसभा सीटें जीतेगी।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, लोकसभा विस्तारक सुखपाल जी, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, सुचित्रा कक्कड़, मंत्री एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, निर्मल सिंह, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव, अहसान, ख़ान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments