“श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी ग्रेटर नोयडा वेस्ट” में छाया अंधेरा

142 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। गौरव पटेल एवं समीर कपूर ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से “श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट” में बिजली एवं डीजल जेनरेटर बैकअप की भारी किल्लत एवं करोड़ों रुपए घोटाले के कारण पूरी सोसाइटी कई घंटों के लिए पूरे अंधेर में तब्दील हो जाती है और करीब 1300 परिवार श्री ग्रुप बिल्डर के द्वारा हाउस अरेस्ट हो जाते है ना तो NPCL की विजली आती है ना तो बिल्डर का जनरेटर चलता है ना तो कोई लिफ्ट चलती है और ना ही इन समस्याओं को तुरंत सही करने के लिए मेंटेनेंस ऑफिस का लैंडलाइन या कोई और फ़ोन चलता है और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मेंटेनेंस ऑफिस में मिलता है जिससे 1300 परिवार अपने आप को हाउस अरेस्ट की स्थिति में पाते है और किसी भी अकस्मात् एवं मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में भगवान् के आशीर्वाद के अलावा और कोई समाधान ना मिलने के कारण अपने एवं परिवार के जानमाल को एक भयानक डर के साथ भगवान् के भरोसे खुद को और परिवार को छोड़कर जीने पर मजबूर है

सत्यप्रकाश यादव, सत्यवीर राजपूत, मृगांक, रजनीश ने बताया कि बिल्डर ने केवल “1100 किलोवाट” का बिजली कनेक्शन एनपीसीएल से खरीद रखा है लेकिन निवासियों को 10000 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से कम से कम करीब 5000 -7000 किलोवॉट का बिजली कनेक्शन बेच रखा है और एक्चुअल में जरुरत एवं खपत भी उसी हिसाब से है लेकिन बिल्डर ने लोड कम ले रखा है और निवासियों को ज्यादा लोड बेच रखा है जिसका मतलब लोड कम होने की वजह से, ज्यादा गर्मी एवं डिमांड होने की वजह से एनपीसीएल की लाइट बार-बार ट्रिप हो जाती है तो सोसाइटी में एनपीसीएल की बिजली कई घंटे के लिए गुल हो जाती है

अनिल वार्ष्णेय, वी एस मिश्रा, वी के तिवारी, प्रशांत सिन्हा ने बताया कि बिल्डर ने कम से कम करीब 5000 -7000 किलो वाट को विजली कनेक्शन लोड 10000 रूपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से बेच रखा है लेकिन एनपीसीएल से उतना लोड खुद नहीं ख़रीदा है जोकि अपने आप में करीब 5 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है ठीक उसी प्रकार डीजल जनरेटर पावर बैकअप का करंट लोड सिर्फ और सिर्फ 1250 केवीए (2 जनरेटर – 750 केवीए एवं 500 केवीए) लगा रखा है और वो भी किराये पर है लेकिन करीब 1300 परिवारों को कम से कम 2 किलोवॉट के हिसाब से 25000 रूपए प्रति किलोवॉट के अनुसार बेच रखा है जोकि करीब 6-7 करोड़ का घोटाला हुआ है क्योकि एक तरफ तो इस फ्रॉड बिल्डर ने डीजल जनरेटर पावर बैकअप के नाम पर करीब 6-7 करोड़ रूपए निवासियों से एडवांस में फ्लैट खरीदते समय कई साल पहले ले लिए है और आज तक कोई भी जनरेटर नहीं ख़रीदा है दूसरी तरफ किराये का वो भी मिनिमम जरुरत की डिमांड का आधे से भी कम केवीए का किराये पर जनरेटर लगा रखा है और उसका भी हर महीने प्रीपेड मीटर से एडवांस रूपए हर निवासी से अलग से लूट रहा है जोकि अपने आप में लाखो रूपए का तीसरा घोटाला है

नीलम खन्ना, अर्चना सिंह, निशा एवं चित्रा सिंह ने बताया कि एक तरफ तो बिल्डर ने निवासियों एवं एनपीसीएल के साथ करोड़ों रुपए का घोटाला कर रखा है दूसरी तरफ 1300 परिवारों को ऐसी स्थिति में हाउस अरेस्ट कराकर उनके जानमाल के साथ खेल रहा है और तीसरी तरफ मेंटेनेंस ऑफिस में किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ना लगाकर एक पुरे सिस्टम के ऊपर हस्ते हुए अपने भ्रष्टाचार, क्रिमिनल और अनैतिक कार्यो को बहुत अच्छे से खुले आम अंजाम दे रहा है.

सत्येन्द्र, अनंत, अनुभव, आकाश, गौरव, प्रभाकर, ने बताया कि इसी बाबत श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेकड़ो निवासी कल रात 11 -12 बजे चेरी काउंटी पुलिस चौकी एवं बिसरख पुलिस स्टेशन में सेकड़ो निवासियों के तरफ एक बिल्डर के द्वारा हम निवासियों के जानमाल एवं मेहनत के पैसो से खेलने के जुर्म में आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करने के लिए लिखित एप्लीकेशन दिया और पुलिस प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ सेकड़ो लोगो के जानमाल से खेलने के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही करके जल्द से जल्द मुकदमा लिखने के लिए निवेदन किया लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी तक पुलिस के तरफ से ना तो कोई एफआईआर लिखी गई और ना ही कोई कार्यवाही की गयी जिस बजह से निवासी खासे परेशान है और डर के साये में जीकर रह रहे है

इसके अलावा मुख्य रूप से अनिल सिंह, विकास सिंह, नितिन गुप्ता, आमोद, डॉ. पवन, अमित, राकेश, अरुण जालुआ, मानवेंद्र, मोहित गौड़, धवल, अनीश दुग्गल, आलोक जादू, सुधीर शर्मा, राज शेखर, एस के रॉय, अनुरुद्ध, मयंक, आशीष, मुकुल सिंह, गॉडली, रोनोतोष आदि उपस्थित रहें…


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us