ऋषि तिवारी
वरिष्ठ नेता बागपत बड़ौत के कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि वेस्टन यूपी में हमेशा युवाओं को आगे बढाने वाले हमारे ऐसे दो नेताओ के जन्मदिन की हम भगवान से दीर्घायु एव अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है और आशा करते है ऐसे ही हम सब ओर अपना मार्गदर्शन बनाये रखे,इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक विभाग लियाक़त चोधरी,नॉएडा के कोडिनेटर श्री सुभाष गाँधी,वरिष्ठ नेता कोडिनेटर सतेंद्र शर्मा,कोडिनेटर राजकुमार पंडित,प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा,वरिष्ट नेता दयाशंकर पाण्डेय,नेता राहुल पांडेय,पीसीसी सदस्य चांद खान,वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा,पंडित मुकेश शर्मा,सतपाल गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।