Home मुख्य समाचार bike rider: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन

bike rider: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन

0
bike rider

संध्या समय न्यूज संवाददाता


गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में आरिफपुर बड़का के पास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे मोदीनगर के सीकरी कलां स्थित एक स्कूल की वैन पलट गई। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वैन का संतुलन बिगड़ गया और पास में गन्ने के खेत में पलट गई। वैन सवार आठ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। वैन मोदीनगर के कैलाश कॉलोनी निवासी कुलदीप कुमार चला रहा था। टक्कर लगने से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के मुताबिक वैन चालक कुलदीप चितौड़ा गांव में बच्चों को छोड़कर मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्टरी के रहने वाले बच्चों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान करीब ढाई बजे आरिफपुर बड़का के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक वैन में टकरा गई। जिसे बचाने की कोशिश में वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। वैन के पलटने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और पूर्व प्रधान प्रदीप मुखिया ने अन्य राहगीरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को प्रारंभिक उपचार देकर स्कूल की दूसरी बस बुलाकर भेजा गया। हादसे में बाइक सवार मुरादनगर के जलालाबाद निवासी निशांत भी घायल हो गया।

Exit mobile version