सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर आयोजित

18 Views

संदिप कुमार गर्ग


गाजियाबाद। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से 17 नवंबर को ग्रीन हार्टफुलनेस रन (जीएचएचआर) 2024 का सफल आयोजन किया। इस अनोखी पहल का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है। रविवार की सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम को जोश और उमंग के साथ आरंभ किया गया।
इस ग्रीन हार्टफुलनेस रन 2024 में कई उत्साही धावकों ने भाग लिया और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए कार्यक्रम में सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर रनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह, सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया वहीं संकाय सदस्यों और छात्राओं ने भी जोश और प्रेरणा के साथ दौड़ में भाग लिया।

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट जो इस इवेंट का टाइटल स्पॉन्सर था, के साथ सत्याम स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन और सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थानों ने भी इस विशेष अवसर पर पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। जीएचएचआर ने ऐतिहासिक रूप से कई प्रसिद्ध हस्तियों को आकर्षित किया है जिनमें अनुराग ठाकुर, श्रीनिवास गौड़ और खेल जगत की प्रतिष्ठित शख्सियत पुलेला गोपीचंद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, क्रिकेट जगत के दिग्गजों जैसे रवि शास्त्री, वीवीएस लक्ष्मण, आर श्रीधर और भरत अरुण का भी इस आयोजन में समर्थन प्राप्त हुआ है।

ग्रीन हार्टफुलनेस रन के प्रत्येक प्रतिभागी को भागीदारी प्रमाणपत्र और टी-शर्ट प्राप्त होगी। पहले तीन विजेताओं को सत्याम फैशन इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के लिए स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट विश्व स्तर पर प्रसिद्ध और गैर-लाभकारी संस्था, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट पिछले 75 वर्षों से ध्यान और आत्म-विकास को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह संगठन संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक सूचना विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है और 160 से अधिक देशों में फैला हुआ है। हार्टफुलनेस के 10 मिलियन से अधिक अभ्यासकर्ता और 16,000 प्रशिक्षकों का एक विस्तृत नेटवर्क है, साथ ही 280 रिट्रीट केंद्र भी हैं। इसका वैश्विक मुख्यालय तेलंगाना के कान्हा शांतिवनम में स्थित है, जहां सभी के लिए नि:शुल्क ध्यान सत्र उपलब्ध हैं।

Contact to us