Wednesday, July 16, 2025
spot_img
HomeनोएडाSatyam Fashion Institute: छात्राओं ने लिया राइजिंग यूथ सुपरस्टार्स ऑफ इंडिया में...

Satyam Fashion Institute: छात्राओं ने लिया राइजिंग यूथ सुपरस्टार्स ऑफ इंडिया में भाग

संदीप कुमार गर्ग संवाददाता


नोएडा। देश के प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों में से एक सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, जोकि प्रसिद्ध एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय मुंबई से संबद्ध है ने राइजिंग यूथ सुपरस्टार्स ऑफ इंडिया 2023 में भाग लिया। बताते चलें कि इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को एक मंच प्रदान किया जाता है जहां वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सके।

एसएफआई की प्रिंसिपल डॉ. वंदना जागलान व वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा ​​ने बताया कि एसएफआई ने न केवल एक विशेष शो का आयोजन किया बल्कि रचनात्मक रूप से मनोरंजक कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। उन्होंने बताया कि हमने मिट्टी के बर्तनों की कार्यशाला, क्ले मॉडलिंग, फैशन टॉक शो प्रतियोगिता, कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता, सूखी मिट्टी प्रतियोगिता से लेकर नृत्य और संगीत प्रतियोगिता तथा अन्य कई गतिविधियों का आयोजन किया है।

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने अपने स्नातक संग्रह का एक मेगा फैशन शो आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के 45 से अधिक डिज़ाइन छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी के साथ उन्होंने छात्रों की रचनात्मक कड़ी मेहनत की सराहना की। सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन स्नेह सिंह, सचिव सीए प्रदीप गुप्ता ने छात्रों के काम की सराहना की और उन्हें भविष्य में इस कार्य के लिए इस जुनून और जोश को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के पहले दिन सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने क्ले मॉडलिंग की सबसे चर्चित कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। लोगों ने कार्यशालाओं और प्रतियोगिता के लिए मौके पर ही पंजीकरण कराया और भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया और ट्राफियां जीतीं। वही कार्यक्रम का दूसरा दिन रोमांचक भरा रहा क्योंकि दर्शकों ने न केवल कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं में भाग लिया, बल्कि फैशन शो का भी आनंद लिया।

कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि कौशिक शील, हेमेंद्र गुप्ता, कुणाल सुद, आयोजक अंकित नगपाल, अनुभव अरोड़ा, फैशन डिज़ाइनर सोनिया जेटली, मोनिका आहूजा, हॉटमोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021 के लिए सबटाइटल विजेता मिसेज ग्लैमरस और मिसेज इंडिया यूनिवर्स क्वारंटाइन क्वीन 2020 के लिए सबटाइटल विजेता मिसेज ग्लैमरस, गुरु शिखा खरे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित शीर्ष ग्रेड कलाकार, भारत सरकार यूपी संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, पीयूष वालिया संस्थापक न्यू ट्रेंड्ज़, पवन राज सिंह डायरेक्ट पीएनआई मीडियाकॉम, कीर्ति मिश्रा नारंग, संस्थापक कैटलिटिस, ने छात्रों के काम की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments