Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजSaripodhaaSanivaaram: नेचुरल सुपरस्टार की फिल्म में हुई SJ सूर्या-प्रियंका मोहन की एंट्री

SaripodhaaSanivaaram: नेचुरल सुपरस्टार की फिल्म में हुई SJ सूर्या-प्रियंका मोहन की एंट्री

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नेचुरल साउथ सुपरस्टार नानी और निर्देशक विवेक अथरेया (2022) पिछली रिलीज ‘अंते सुंदरानिकी’ के बाद एक बार फिर से साथ में काम करने को तैयार हैं. ऐसे में अब नानी की ‘सारिपोधा सनिवारम’ फिल्म में एक्टर एसजे सूर्या और एक्ट्रेस प्रियंका मोहन की भी एंट्री हो चुकी है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा करते हुए फैंस को जानकारी दी है. एसजे सूर्या की यह तीसरी फिल्म है.

https://www.youtube.com/watch?v=8YnkDl05BTw

बता दें कि फिल्म मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल डीडीवी एंटरटेनमेंट पर सुपरस्टार नानी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा नेचुरल @NameIsNani, बंधनमुक्त और जीतने के लिए तैयार! यहां #SaripodhaaSanivaaram का फर्स्ट लुक और टाईटल प्रीव्यू है https://youtu.be/8YnkDl05BTw एक्शन और मनोरंजन के असीमित तूफान को देखने के लिए तैयार हो जाइए

इस बीच नानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नानी का निर्माण डीवीवी एंटरटेनमेंट करने को तैयार है. निर्देशक विवेक अथरेया के साथ 31वीं फिल्म में आ रहे नानी की फिल्म की शूटिंग 24 अक्टूबर को मुहूर्त पूजा के बाद शुरू होने के लिए तैयार है. ‘सारिपोधा सनिवारम’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments