Thursday, September 11, 2025
spot_img
HomeनोएडाSant Gadge Maharaj: संत गाडगे महाराज की 148 वीं जंयती मनाई

Sant Gadge Maharaj: संत गाडगे महाराज की 148 वीं जंयती मनाई

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। राष्ट्रीय संत गाडगे जन जाग्रति ट्स्ट के तत्वाधान में शुक्रवार को सेक्टर-122 स्थित सामुदायिक केन्द्र में संत गाडगे की 148 वीं जंयती जयंती स्वच्छता के संकल्प के साथ रजक समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में नव ज्योति मॉडर्न स्कूल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। आयोजक मंडल के सदस्य भूप सिंह ने बताया कि जयंती का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं सफाई का मूल मंत्र के बारे में और सर्व समाज के उत्थान के बारे में चर्चा को लेकर थी।

जिसमें संत गाडगे के बारे में लोगों को बताया गया कि कैसे वह स्वच्छता को लेकर सजग रहे। राष्ट्रीय संत गाडगे जन जागृति ट्रस्ट के अध्यक्ष भूप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया अवसर पर संत गाडगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे चलते फिरते सामाजिक शिक्षक थे, किसी भी गांव में प्रवेश करते ही अपने अनुयायियों के साथ मिलकर गांव की नालियों व सड़कों पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देते थे।

वह बाबा भीमराव आंबेडकर के मिशन से अत्यधिक प्रभावित होकर समाज में फैले अंधविश्वास व आडंबर को समाप्त करने के लिए कीर्तन कर लोगों को समाज सुधार का संदेश देते रहे।। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ देवीचरन, पूर्व सीएमओ, डॉ पश्वनी कुमार रिटायर्ड एफसीजे, कुमार केशव, ऑर्थो सर्जन पंत हॉस्पिटल, मोहर सिंह, सुनीता चौहान समाज सेविका, श्रीकृष्ण निर्मल दिल्ली सरकार, डॉ हरीश चन्द्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments