Home नोएडा श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने राहगीरो को किया शरबत...

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने राहगीरो को किया शरबत वितरण

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आज सेक्टर 16-बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण गर्मी से राहत दिलवाने के लिए श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने शरबत वितरण शिविर का आयोजन कर शीतल शरबत पेयजल का वितरण किया। जिसमें 700 से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में गर्मी से बचाव के लिए शरबत का लुफ्त उठाया।

सोसायटी के निवासियों ने बताया कि आज इस सेवा कार्य में आकर उन्होंने अपना सामाजिक दायित्व निभाने मे अपना योगदान दिया। जिससे करीब 700 से भी ज्यादा राहगीरो ने इसका लाभ लिया। और साथ ही यह भी बताया कि यह नेक कार्य मौसम देखकर आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा।

सोसायटी के निवासियों ने यह भी बताया कि निवासियों के सहयोग से यह एक छोटा सा प्रयास किया गया है। ताकि इस भीषण गर्मी में घूम रहे हर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान किया जा सके। इसके लिए शर्बत का वितरण किया जा रहा। इस अवसर पर सोसायटी के सैकड़ों निवासियों पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा साथी, आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version